फरीदाबाद, जून 28 -- बल्लभगढ़। मोहना गांव के 35 वर्षीय सुमेश ने पत्नी के लापता होने के सदमे में फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने मोबाइल से वीडियो बनाकर खुद को फंदा लगाते हुए रिकॉर्ड किया, जिसमें पहली बार रस्सी टूट गई, लेकिन दूसरी कोशिश में उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह है मामला सुमेश अपनी पत्नी खुशबू और चार बच्चों के साथ गांव में रहता था। उसने अपनी पत्नी को 22 जून को अलीगढ़ की बस में बैठाया था, जो मायके नवादा बिहार जा रही थी। लेकिन अलीगढ़ पहुंचने के बाद खुशबू लापता हो गई। इसके बाद अनजान नंबर से इंस्टाग्राम पर मैसेज और कॉल आई, जिसमें पांच हजार रुपये मांगे गए। पीड़ित परिवार ने उनको पैसे नहीं दिए बल्कि सुमेश और उसके भाई ने अलीगढ़ व आगरा जाकर खुशबू को तलाशा, लेकिन सफलता नहीं मिली। छायंसा थाने में शिकायत दी गई...