फिरोजाबाद, अगस्त 3 -- थाना सिरसागंज क्षेत्र में शनिवार की रात ने एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्य कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। नगला मदारी निवासी 26 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र उजागर सिंह की ससुराल मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र के गांव खेड़ा महान में है। उसकी पत्नी राखी लगभग आठ माह पूर्व अपने मायके चली गई। उसके बाद वह वापस नहीं आईं। बताया जाता है कि पंकज कई बार उसे लेने के लिए भी गया, लेकिन वह नहीं आई। पंकज शनिवार को फिर से पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल गया, लेकिन वह नहीं आई। इससे उसका पत्नी से विवाद हो गया। इससे क्षुब्ध होकर पंकज ने अपने घर पर फांसी लगा ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...