हमीरपुर, नवम्बर 12 -- भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के एक युवक ने पत्नी के मायके से न आने की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फंदे से लटका शव देख परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। चांदथोक निवासी 28 वर्षीय मोहित सोनकर की शादी तीन साल पूर्व बांदा निवासी बबली के साथ हुई थी। बड़े भाई रिंकू ने बताया कि मोहित हलवाई था। शादी-ब्याह में खाना बनाता था। अभी कुछ दिन से शादी-ब्याह की सहालग की वजह से खाना बनाने गया था। वापस घर लौटा तो पत्नी मायके चली गई थी। उसने फोन करके पत्नी को घर बुलाया, लेकिन पत्नी के न आने से नाराज होकर मोहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सवेरे परिजनों ने फंदे से लटका शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक अपने पीछे पत्नी और एक मासूम बच्चे को ब...