उन्नाव, अप्रैल 28 -- चकलवंशी, संवाददाता। आसीवन के पिपरी गांव में युवक का सोमवार सुबह पेड़ पर फंदे से शव लटका मिला। पिता ने सास-ससुर और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं, ग्रामीणों में चर्चा है कि पत्नी के मायके जाने से आहत युवक ने जान दे दी। पिपरी गांव के रहने वाले कमलेश का 25 वर्षीय बेटा सांवल का सोमवार सुबह गांव के बाहर राम खेलावन के बगीचे में पेड़ की डाल पर रस्सी के सहारे शव लटकता हुआ मिला। सांवल के पिता कमलेश का कहना है कि बेटे का बहू संत कुमारी से विवाद चल रहा था। रविवार को पत्नी से मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी गई थी। कुरसठ चौकी प्रभारी राजीव कुमार ने दोनों पक्षों को बुलवाकर समझौता करवाया था। बहू अपने पिता घनश्याम व मां कलावती...