लखनऊ, जुलाई 5 -- काकोरी। दुबग्गा में पत्नी के मायके जाने से आहत कीटनाशक पीने वाले पेंटर विशाल मौर्या (24) की तीन दिन बाद शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। दुबग्गा के बरावन खुर्द निवासी लवकुश के मुताबिक कुछ दिन पहले भाई विशाल का पत्नी कांति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद कांति दोनों बेटों कार्तिक और विनायक को लेकर उन्नाव स्थित मायके चली गई। पत्नी कांति के मायके जाने से आहत विशाल ने बुधवार को कीटनाशक पी लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल ले गए। शनिवार को विशाल तबियत बिगड़ने पर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान विशाल की जान चली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...