उन्नाव, नवम्बर 5 -- सफीपुर। हरियाणा से मजदूरी कर लौटा युवक पत्नी को लिवाने उसके मायका गया। पर पत्नी नहीं आई। इससे क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव घर के पीछे पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद पंचनामा भरकर शव पीएम को भेजा। पति की मौत की जानकारी पर पत्नी बच्चों को लेकर ससुराल लौटी। कोतवाली क्षेत्र के सकहन राजपूतान गांव के रहनेवाले 28 वर्षीय शैलेंद्र पुत्र प्रेमचंद्र उर्फ पेम्मन रैदास हरियाणा में रहकर मजदूरी करता था। एक सप्ताह पहले गांव आया था। जटपुरवा गांव ससुराल पत्नी जानवी को लेने गया था। लगातार कई दिन तक जाने के बाद भी पत्नी उसके साथ आने को राजी नहीं हुईं। मंगलवार को भी वह पत्नी को लेने ससुराल गया, लेकिन पत्नी ने साथ आने से मना कर दिया। नाराज शैलेन्द्र गांव लौट आया और घर के पीछे नी...