भागलपुर, सितम्बर 15 -- थाना क्षेत्र के अपर रोड स्थित मुंगेरिया क्वार्टर निवासी रीना देवी ने अपने पति की मौत मामले में यूडी केस दर्ज कराई है। घटना 30 अगस्त की है। मामले में बरारी थाना पुलिस महिला का बयान लेने के साथ मृतक का पोस्टमार्टम कराके परिजन को शव सुपुर्द किया गया था। दर्ज मामले में पत्नी द्वारा बताया गया है कि पति संजीव कुमार गुप्ता (44) 30 अगस्त को सुबह सात बजे घर से बाजार जाने की बात कहकर निकले, वापस आने पर वे उल्टी करने लगे। पूछने पर बताया कि दवा खा लिए हैं। मायागंज पहुंचने पर चिकित्सक ने पति को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...