मुरादाबाद, जून 20 -- पत्नी के प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर कहासुनी होने पर जान से मारने की नीयत से पति पर फायर कर दिया। तमंचे से फायर कर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। ग्राम नसीरपुर निवासी खेमपाल सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि लगभग दो साल से पड़ोसी गांव लकड़हैट थाना नौगांवा सादात निवासी पंकज पुत्र शिव कुमार सिंह से उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा है। 15 जून को पंकज ग्राम नसीरपुर में चामुंडा पर भंडारे में आया था, जिसको लेकर खेमपाल और पंकज में गाली गलौज हो गई थी। इसी बात को लेकर 19 जून को पंकज फिर नसीरपुर आया और अपने साथी भीम सिंह के साथ खेमपाल के घर के सामने पहुंचे और बाइक खड़ी करके उसके घर के सामने गाली गलौज कर जान से मारने की नीय...