फरीदाबाद, मई 23 -- पलवल, कार्यालय संवाददाता। नई बस्ती सल्लागढ़ मे बुधवार रात करीब 9:30 बजे नकाबपोश एक व्यक्ति ने घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी मृतक की पत्नी का प्रेमी है। डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान नई बस्ती सल्लागढ़ निवासी तरुण के रूप मे हुई है, जबकि आरोपी की पहचान सोनू के रूप मे हुई है। डीएसपी के अनुसार बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे तरुण अपने घर के छत पर बने एक कमरे में बैठकर पत्नी से बात कर रहा था। तभी तेज आंधी में बिजली चली गई। आरोप है कि तभी अचानक एक व्यक्ति अपने मुंह पर साफी बांधकर उनके कमरे में आया और तरुण के सिर में गोली मार दी। तरुण को उपचार के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि करीब...