उन्नाव, नवम्बर 20 -- अचलगंज। हुलासखेड़ा गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। तीन साल से मायके में रह रही पत्नी के न लौटने की पीड़ा ने एक की जिंदगी ही छीन ली। युवक ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। इससे हड़कंप मच गया। बुधवार सुबह 31 वर्षीय प्रताप नारायण आखिरी उम्मीद के साथ पत्नी कोमल को लाने शहर के शेरअलीखेड़ा गांव स्थित ससुराल गया था। वह कई बार विनती कर चुका था, लेकिन इस बार भी पत्नी उसके साथ नहीं आई। मायूस होकर प्रताप शाम को अपने घर लौट आया। शायद किसी को अंदेशा भी नहीं था कि भीतर ही भीतर टूट चुका प्रताप कोई बड़ा कदम उठा लेगा। गुरुवार सुबह जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो पांच वर्षीय भतीजा अभय उसे जगाने गया। दरवाजा खोलते ही दृश्य देखकर वह रोने लगा। कुछ ही देर में अचलगंज पुलिस भी पहुंच गई। पुलि...