गिरडीह, मई 11 -- डुमरी। निमियाघाट थाना क्षेत्र के ईसरी बाजार निवासी अमित कुमार ने शनिवार को थाना में आवेदन देकर अपनी पत्नी के लापता हो जाने की बात कही है। थाना को दिए गए आवेदन में अमित ने लिखा है कि मेरी पत्नी संगय कुमारी 9 मई की रात घर से निकल गई। जब सुबह मेरी नींद खुली तो मैंने देखा कि वह घर पर नहीं है। इस बात की जानकारी मैंने अपने पिता को दी। इसके बाद मैं और मेरे पिता बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तरफ खोजबीन की पर मेरी पत्नी कहीं नहीं मिली तो मैंने इस बात की सूचना अपने सुसराल वाले को दी। लिखा है कि शादी के पूर्व मेरी पत्नी कुछ मोबाइल नंबर पर किसी से बात करती थी। मुझे संदेह है कि मेरी पत्नी रात में किसी और के साथ भाग कर चली गई होगी। आवेदक ने पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...