लखनऊ, जून 1 -- गोसाईंगंज। गोसाईंगंज कोतवाली में ऑटो ड्राइवर की मां ने बहू पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। तीन दिन पहले ड्राइवर ने फांसी लगाई थी। मां का आरोप है कि बहू ने मारपीट कर हत्या की है। सदरपुर करोरा निवासी उर्मिला रस्तोगी के मुताबिक बेटे गोपाल रस्तोगी (50) को बहू प्रताड़ित करती थी। गुरुवार की रात भी झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उर्मिला को बेटे की मौत होने का पता चला। आरोप है कि बहू ने ही हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटका दिया। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग आई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...