मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज थाना क्षेत्र के बड़ा बैद्यनाथ गांव में पुलिस ने छापेमारी कर पत्नी की हत्या में फरार चल रहे मो. नाजिर को गिरफ्तार किया है। बीते 21 जनवरी को दहेज में मायके से दो लाख रुपए नहीं लाने पर ससुरालवालों ने विवाहिता नूरजहां खातून की हत्या कर शव को दफना दिया था। महिला के परिजनों ने कोर्ट में शव बरामद करने के लिए शिकायत की थी। कोर्ट के आदेश पर दंडाधिकारी की देखरेख में पुलिस ने बीते 25 जनवरी को शव को कब्र खोदकर निकाला था। थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि आरोपित को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...