गुड़गांव, मई 11 -- गुरुग्राम। गर्लफ्रेंड से शादी करने के चक्कर में पति ने पत्नी का गला घोंटकर हत्या की थी। पुलिस ने महिला के परिजनों की शिकायत पर शनिवार को मानेसर थाने में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सोनू निवासी गांव टेन्डा, जिला कानपुर नगर (यूपी) के रूप में हुई। पुलिस आरोपी को रविवार कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई करेगी। मानेसर थाना प्रभारी सतेंद्र रावल ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था। इसलिए शुक्रवार को 20 वर्षीय पत्नी नैंसी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी नैंसी से वर्ष-2022 में शादी हुई थी। इनका एक नौ महीने का बेटा भी है। करीब पांच महीने पहले मानेसर आए थे और वह किराए का ऑटो चलाता है। पुलिस को शुक्रवार सुबह ...