गुड़गांव, फरवरी 3 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। चरित्र पर संदेह के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की मौत के घाट उतार दिया। गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। गत 28 जनवरी को भाना भौंडसी पुलिस को सूचना मिली थी कि शालून नामक की 20 वर्षीय एक महिला को मृत अवस्था में अस्पताल में लाया गया है। 29 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बिजनौर के गांव अलीनगर पालनी निवासी मृतका की बहन ने पुलिस को शिकायत दी थी कि शालून अपने पति उत्तरप्रदेश के बिजनौर के नांगल जाट निवासी अबरार के साथ सेक्टर-61 में किराये के मकान में रहती थी। तबीयत खराब होने के कारण उसकी मौत हुई। पुलिस ने शक की बिनाह पर महिला का पोस्टमार्टम 31 जनवरी को करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की मौत गला दबाने से हुई है। थाना सेक्टर-...