लखनऊ, नवम्बर 22 -- लखनऊ,संवाददाता। शराब के लिए पत्नी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मूल रूप से उन्नाव, हाल माढरमऊ कला निवासी नन्हकऊ को पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से उन्नाव जिले गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी नन्ही देवी की सिलबट्टे से सिर कुचलकर हत्या करने के बाद वह उन्नाव फरार हो गया। पुलिस ने सर्विलास टीम और मुखबिर की सहायता आरोपी को उन्नाव जिले से पकड़ लिया। पुलिस से पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि गृह क्लेश के कारण उसने वारदात को अंजाम दिया। उसने कबूल कहासुनी के दौरान गुस्से में आकर उसने पत्नी की हत्या कर दी। इस संबंध में दामाद रवि ने एफआईआर दर्ज करवाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...