मोतिहारी, सितम्बर 29 -- घोड़ासहन,निप्र। कथित दहेज की मांग को लेकर पत्नी की हत्या कर शव को जला देने के मामले में पति रविन्द्र राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना क्षेत्र के बसवरिया ग्राम में शनिवार की रात सामने आयी थी। सीमावर्ती नेपाल के खाप घिंउड़ा ग्राम निवासी रामप्रवेश राय की 22 वर्षीया पुत्री प्रियंका देवी की शादी बसवरिया ग्राम के रविन्द्र राय के साथ 2022 में हुई थी। इस दंपती का एक बच्चा भी है । प्रियंका गर्भवती थी। मृतका की मां के अनुसार रविन्द्र राय के द्वारा दहेज में पैसों की मांग को लेकर अक्सर उनकी बहन को प्रताड़ित किया जाता था और शनिवार की शाम उसकी हत्या कर बिना सूचना दिये रात में शव को जला दिया। मृतका की मां संझा देवी की शिकायत पर पुलिस ने पति रविन्द्र राय को गिरफ्तार कर लिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...