सीतापुर, मई 1 -- सीतापुर, संवाददाता। पति और पत्नी के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस युवा दंपति की एक मासूम बच्ची अनाथ हो गई है। घटनाक्रम के अनुसार रेउसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंभिया गांव निवासी विज्ञान (23) और पत्नी गौरी (21) की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। दोनों के बीच अक्सर छोटे-मोटे विवाद होते रहते थे। बुधवार की रात इन दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हुआ। जिसके बाद विज्ञान ने पहले अपनी पत्नी की पिटाई कर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की सुबह परिजन ने जब सुबह छत पर गौरी का शव और कमरे में विज्ञान को फांसी के फंदे से लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया। मृतक दंपति की एक छोटी बच्ची ...