सोनभद्र, दिसम्बर 1 -- बभनी (सोनभद्र), हिंदुस्तान संवाद। चपकी गांव में पत्नी की हत्या के खुद पुलिस को सूचना देने के लिए पति थाने पहुंच गया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव निवासी 35 वर्षीय उर्मिला पत्नी शंकर को रविवार की रात उसके ही पति ने लात घुसों से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद दरवाजा बन्द कर दूसरे कमरे में बच्चों के साथ सोने चला गया। सुबह जब वह वहां पहुंचा तो पत्नी ने दम तोड दिया था। सुबह जब देखा की उर्मिला ने दम तोड़ दिया तो स्वयं आकर थाने में सूचना दी। उपनिरीक्षक शिवमूरत यादव ने बताया कि घटना की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आगे मामले की जांच किया जा रहा है। वही महिला के पिता राय सिंह निवासी नधिरा ने बताया कि 2019 मे उर्...