पाकुड़, जुलाई 16 -- महेशपुर। एसं थाने के एएसआई दिनेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार रात को पत्नी की हत्या के नामजद आरोपित रविचंद्र मड़ैया को उसके घर भिलाई बरमसीय से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर बुधवार को उसे जेल भेज दिया है। इस संबंध में एएसआइ ने बताया कि भिलाई बदमसीय गांव में बीते 14 जुलाई की रात्रि 20 वर्षीय महिला काजल कुमारी ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना को लेकर मृतक की मां कोमला देवी ने मंगलवार को थाना में आवेदन देकर उसके दामाद रविचंद्र मड़ेया, राहुल मड़ेया एवं चूड़ामनी देवी के खिलाफ उसके बेटी का हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज करवाई थी। पुलिस मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों में से एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया कि दो आरोपित फरार है, दोनों को जल्द पुलिस गिर...