पीलीभीत, नवम्बर 8 -- बीसलपुर। संवाददाता विवाहिता का पति ही अपने दोस्तों से पत्नी के साथ अनैतिक कार्य कराता था। मिली शिकायत पर पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उसकी शादी आनंद पुत्र दयाराम के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद उसके पति का व्यवहार उसके प्रति ठीक नहीं रहा और पति शराबी और गलत सोहबत वाले लोगों को लेकर घर आता था। आरोप है कि यह लोग अश्लीलत करते थे। आरोप लगाया कि कई दिन कमरे में बंद भी रखा। जैसे तैसे 19 अक्टूबर को घर से बाहर आ गई। अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर दी। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...