बरेली, दिसम्बर 27 -- पत्नी की बीमारी के नाम पर परिचित से उधार लेकर 1.74 लाख रुपये हड़पने के आरोप में पीलीभीत निवासी व्यक्ति के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सुभाषनगर में सर्वोदयनगर निवासी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि पीलीभीत नई बस्ती सुनगढ़ी निवासी अरुण कुमार से उनकी पुरानी जान-पहचान है। आरोप है कि 18 जून को अरुण सेटेलाइट स्थित उनके बायोवेल ऑफिस पहुंचे और पत्नी की बीमारी बताकर पौने दो लाख रुपये उधार मांगे। उन्होंने नकद व ऑनलाइन 1.74 लाख रुपये अरुण को दे दिए, जो उसने 17 जुलाई तक वापस करने का लिखित आश्वासन दिया। मगर इसके बाद आरोपी ने कई बार तकादा करने पर भी रकम नहीं दी। वह तकादा करने पीलीभीत में आरोपी के पिता रमाकांत मौर्य के मेडिकल स्टोर पर गए तो उनसे गालीगलौज की गई। इस पर उन्होंने थाना बारादरी में रिपोर्ट द...