हरिद्वार, फरवरी 16 -- थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी की बहन पर घर से सोने के आभूषण चोरी कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रोहित कुमार निवासी बहादराबाद ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि कुछ समय पहले उसके घर से अलमारी से सोने के आभूषण गायब हो गए थे। आरोप है कि उसकी पत्नी की रिश्ते में छवि पत्नी भावेश चौहान बहन लगती है जो उसके घर अचानक आई और बिना बताए चली गई थी। तब से ही उसके घर से आभूषण गायब हैं। मामले में थाना अध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...