अलीगढ़, नवम्बर 18 -- पत्नी की फेक आईडी बना फोटो किया वायरल, केस खैर, संवाददाता। पत्नी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और सामाजिक रूप से बदनाम करने के लिए एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया। आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी की फेक आईडी बनाकर उस पर एडिट किया हुआ फोटो और उसका मोबाइल नंबर अपलोड कर दिया। इसके बाद उस नंबर पर अनजान लोगों के कॉल आने लगे, जिससे महिला बेहद परेशान हो गई। सोफा चौकी क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती की शादी लगभग छह वर्ष पूर्व हुई थी। तीन बच्चे होने के बावजूद महिला का कहना है कि पति उसे लगातार अलग-अलग तरीकों से परेशान करता रहा। ताज़ा मामले में फेक आईडी के जरिए की गई बदनामी से व्यथित महिला ने खैर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मेघश्याम शर्मा पुत्र शिवप्रसाद शर्मा के खिलाफ संबंध...