मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 24 -- कस्बे में एक पति ने अपनी पत्नी की नाक पर मुक्का मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम लुहारी खुर्द निवासी सानू चरथावल कस्बे में किराए के मकान पर अपने परिजनों के साथ रहती है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते पत्नी किराए पर रह रही थी। इसी विवाद के चलते पति ने चरथावल कस्बे में पत्नी की नाक पर मुक्का मारकर उसे घायल कर दिया। घायल महिला ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसका मेडिकल कराया। थानाध्यक्ष सत्यनारायण दहिया ने बताया कि महिला की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है और उसके पति को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...