गंगापार, सितम्बर 7 -- पत्नी के तहरीर पर पति व सास के खिलाफ मारपीट और गालीगलौज का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत आहोपुर नेवढ़िया गाँव निवासिनी रुपाली शुक्ला पुत्री कृपा शंकर मिश्रा ने थाने में तहरीर दी कि पांच सितम्बर शुक्रवार रात उसके पति अंकुल ऊर्फ जय प्रकाश शुक्ल व सास ज्ञान देवी शुक्ला ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए उसे पीटा। 112 डायल पुलिस बुलाकर किसी तरह विवाहिता अपनी जान बचाकर अपने मायके आयी। विवाहिता के तहरीर पर सास व उसके पति के खिलाफ मारपीट व गालीगलौज का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवाहिता की डाक्टरी जांच व इलाज मांडा सीएचसी में करायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...