गंगापार, जून 6 -- उतरांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली तीन बच्चों की मां मौका देखकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। बच्चों के साथ थाने पहुंचे पति ने की पत्नी व प्रेमी के ऊपर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला का पति मजदूर है। मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बीते दो जून को पत्नी दोपहर में प्रेमी के साथ भाग गई। पीड़ित पति ने बताया कि प्रतापगढ़ का एक युवक है जो उसको साथ में ले गया है। जानकारी होने पर पति तीन मासूम बच्चों के साथ स्थानीय थाने पर पहुंचकर पत्नी व प्रेमी के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...