औरंगाबाद, जुलाई 11 -- औरंगाबाद। भरण-पोषण का भुगतान नहीं करने के मामले में न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करना नवीनगर थाना क्षेत्र के खरौधा गांव निवासी शमशेर अंसारी को भारी पड़ गया। नवीनगर थाना पुलिस ने कुर्की वारंट के आधार पर शमशेर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि शमशेर अंसारी के खिलाफ उसकी पत्नी ने भरण-पोषण आपूर्ति के लिए न्यायालय में गुहार लगाई थी। न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए शमशेर अंसारी को प्रतिमाह अपनी पत्नी को भरण-पोषण के लिए निश्चित राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...