महाराजगंज, अप्रैल 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फरेंदा क्षेत्र के एक गांव में महिला का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित फरेंदा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इसको लेकर महिला के पति का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। पीड़ित पति ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि करहिया, लालपुर, झुनुवां गांव के आरोपितों ने उसकी पत्नी को बहला फुसलाया। उनके प्रभाव में आकर पत्नी बच्चों व कुछ सामान को लेकर घर से भाग गई है। आरोपितों ने पत्नी का धर्म पर परिवर्तन करा दिया है। पीड़ित के मुताबिक उसने घटना की सूचना डायल 112 को दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फरेंदा पुलिस को तहरीर देकर पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है। फरेंदा थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक ने बताया ...