वाराणसी, मई 19 -- शिवपुर। फुलवरिया (कैंट) की मयूर विहार कॉलोनी निवासनी श्रद्धा सिंह ने सोमवार को पति अमन यादव समेत सास, देवर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने आरोपियों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। श्रद्धा की शादी अमन यादव से हुई थी। आरोप है कि अमन ने शादी से पहले अपनी जाति भी छिपाई थी। शादी के बाद से श्रद्धा को पूजा-पाठ करने से रोक दिया गया। पूरे परिवार ने धर्म परिवर्तन करा लिया। उसपर भी इसके लिए दबाव बनाया गया। विरोध करने पर मारपीट की गई, कमरे में बंद कर दिया गया। जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...