नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 10 -- दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक व्यक्ति ने पत्नी और दो बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की वजह पत्नी के चरित्र पर शक बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, 29 वर्षीय प्रदीप करावल नगर की शहीद भगत सिंह कॉलोनी में रहता है। उसके परिवार में पत्नी जयश्री और 8 वर्षीय अंशिका और 5 वर्षीय बेटी इशिका थी। उसी इमारत में ग्राउंड फ्लोर पर उसकी मां रामप्यारी देवी, दो भाई और उनके परिवार भी रहते हैं। पुलिस के अनुसार, प्रदीप को पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिससे अक्सर झगड़ा होता था। एक बार विवाद बढ़ाने पर जयश्री घर छोड़कर चली गई थी, लेकिन रिश्तेदारों के समझाने पर वह वापस आ गई। शुक्रवार रात प्रदीप घर लौटा तो पत्नी से ...