हापुड़, अक्टूबर 13 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला को उसके पति ने फोन पर बात करने को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एक मोहल्ला निवासी पूजा ने बताया कि शनिवार की रात को करवाचौथ का पर्व था। वो रिश्तेदारी में फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान पति आया और गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे वो घायल हो गई। उसका शोर सुनकर लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। उसने बताया कि इसके बाद परिवार के सदस्यों ने उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...