नोएडा, सितम्बर 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। रोजा जलालपुर गांव में सोमवार की शाम युवक ने अपनी पत्नी और मासूम साले की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मूलरूप से पीलीभीत के गजरौला के रहने वाले नारायण लाल अपने परिवार के साथ रोजा जलालपुर गांव में रहते हैं। नारायण लाल यहां मजदूरी करते हैं। नारायण लाल का दामाद पप्पू लाल उनके घर आया हुआ था। सोमवार को नारायण लाल और उनकी पत्नी अपने काम पर चले गए। इस बीच शाम करीब 4:30 बजे 22 वर्षीय पप्पू लाल ने अपनी 21 वर्षीय पत्नी जसवंती और छह वर्षीय साले जसवंत लाल की ईंट और पत्थर से सिर पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद पप्पू लाल ने कमरे में पंखे के हुक से लटककर आत्महत्या कर ली। नारायण लाल और उन...