गढ़वा, मार्च 7 -- गढ़वा। सदर थानांतर्गत सिदे खुर्द गांव निवासी 26 वर्षीय फैजान अंसारी ने थाना में आवेदन देकर पत्नी और साली पर चाकू से हमला और दांत से काटकर घायल करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि उसकी पत्नी घर से भागकर मायके चली जाती है। वह अपने साथ डेढ़ साल के बेटे को भी ले जाती है। वह 12 दिसंबर 2024 को 50 हजार नकद के अलावा जेवर लेकर मायके भाग गई थी। चार मार्च को भी वह जब भागने लगी तो वह उसे लेकर थाना आया था। वहां थाना प्रभारी ने समझाकर वापस भेज दिया। गुरुवार को उसकी पत्नी ने अपनी बहन को बुलाकर दाहिना हाथ और गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। दांत से भी उसे काटा गया। उससे वह घायल हो गया। मामले में जांच कर उसने कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...