कौशाम्बी, जुलाई 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र के एक युवक ने अपनी पत्नी और साली की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इससे पहले भी उस पर पूरे पीड़ित परिवार को तरह-तरह से परेशान करने और नशे में साली के साथ आपत्तिजनक हरकत का आरोप है। मामले में डीजीपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सैनी इलाके के युवक ने बताया कि उसकी बहन की शादी मई वर्ष 2021 में हुई थी। पीड़ित का आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद ही बहनोई ने बहन को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। परेशानी के मामले में कई बार रिश्तेदारों के बीच पंचायत हुई। लेकिन बहनोई में कोई सुधार नहीं हुआ। परेशान होकर वह मायके में रहने लगी। पीड़ित के मुताबिक इसके बाद भी बहनोई ने पीछा नहीं छोड़ा। कई बार उसने नशे में धुत होकर पत्नी की छोटी बहन यानी अपनी साली...