आगरा, अगस्त 13 -- जऊपुरा सिकंदरा निवासी युवक ने अपनी पत्नी और भाई से मारपीट कर दी। चौकी पर शिकायत करने जा रहे भाई और पत्नी को रास्ते में घेर लिया। चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। राहगीरों ने दोनों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। भाई हरिकिशन निवासी जऊपुरा की शिकायत पर दिनेश के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हरीकिशन ने पुलिस को बताया कि घटना ग्यारह अगस्त दोपहर की है। भाई दिनेश ने भाभी और उससे मारपीट कर दी। उन्होंने आरोपित को समझाने की कोशिश की, जिससे वह और भड़क गया। जानलेवा हमले पर उतारू हो गया। वह और भाभी डर गए। शिकायत करने पास की चौकी पर गए। रास्ते में भाई दिनेश ने अपनी पत्नी और उसे रोक लिया। गाली गलौज कर मारपीट कर दी। चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। लोगों ने अस्पताल मे भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...