बदायूं, नवम्बर 21 -- बदायूं। पत्नी और बेटे के साथ मारपीट के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ फैजगंज बेहटा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। अख्तर ने बताया कि दिनांक 18 नवंबर को उनकी पत्नी अन्नो बेगम और बेटा रईस अहमद खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी गजराज पुत्र रामफूल से पानी देने का प्लास्टिक पाइप मांगने पर गजराज ने गाली-गलौज शुरू कर दी।पास में खेत पर काम कर रहे रामफूल, पप्पू पुत्र गण राम सिंह और हरवीर पुत्र तेजपाल भी मौके पर पहुंचे और मिलकर अन्नो बेगम और रईस अहमद को लाठी-डंडों से पीटा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...