हरिद्वार, जुलाई 19 -- चार दिन पहले कोतवाली परिसर में पति पर तीन तलाक देने और मारपीट का आरोप लगाने वाली विवाहिता के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। अब पति ने ही पत्नी और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाकर एसएसपी शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई है। दिलनवाज पुत्र सईद अहमद निवासी गायत्री विहार कॉलोनी ग्राम सराय ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी 26 फरवरी 2020 को सराय क्षेत्र निवासी युवती से हुई थी और उनके दो बेटे हैं। शादी के बाद से ही पत्नी आए दिन झगड़ा करती थी और अपने परिजनों के बहकावे में आकर उसकी मां से भी दुर्व्यवहार करती थी और मायके चली जाती थी। वर्ष 2020 में परिवार न्यायालय में वाद दायर किए जाने के बाद कुछ समय बाद पत्नी उसके साथ रहने लगी थी। लेकिन 15 जुलाई को मायके जाने की बात कहने लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...