नई दिल्ली, जुलाई 16 -- झारखंड के गोड्डा में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को उसके जीजा के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ा तो उसकी जान पर बन आई। जीजा और पत्नी ने मिलकर शख्स को मौत के घाट उतार दिया। मामला पोड़ियाहाट का है। यहां सोमवार की रात मुर्गाबनी के सहबुल अंसारी (28) की पत्नी मोसीना बीबी ने जीजा कठौंन निवासी घुठन अंसारी के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर शाम मजदूरी करने के बाद सहबुल घर लौटा तो पत्नी को जीजा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसका विरोध करने पर पत्नी ने पति का पैर पकड़कर गिरा दिया। इसके बाद प्रेमी ने गला दबाकर सहबुल को मार डाला। इसके बाद शव को बाहर फेंक दिया। मृत सहबुल के बड़े पुत्र दस वर्षीय अताउल अंसारी ने घटना की जानकारी लोगों को दी। बताया कि मां और मौसा ...