पलामू, सितम्बर 16 -- मेदिनीनगर। मोहम्मदगंज थाना पुलिस ने एक पत्नीहंता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत बरडंडा गांव टोला नावाडीह निवासी मिथलेश पाल है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से मृतका के शरीर का खुन लगा कपड़ा (काला रंग ब्लाउज) व मृतका के शरीर के पास से खुन लगा तकिया का कभर बरामद किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी नारायण सोरेन ने बताया कि पुलिस को 14 सितंबर को सूचना मिली कि टोला नावाडीह में एक महिला की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका इन्दू देवी (40) के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। वहीं अभियुक्त मृतका के पति मिथलेश पाल पिता स्व वृक्ष पाल को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए मोहम्मदगंज थाना लाया। जहां उसने अपन...