गढ़वा, जुलाई 2 -- गढ़वा, कोर्ट प्रतिनिधि। जिला जज प्रथम दिनेश कुमार की अदालत में पत्नी दीया देवी की हत्या कर लाश छुपाने का पति विकास साव को दोषी पाते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है। वहीं Rs.25 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है। घटना 14 दिसंबर 2021 की है। प्राथमिकी दर्ज कराते मृतका का भाई पलामू जिलांतर्गत पड़वा थाना के लामी गांव निवासी रविंद्र प्रसाद ने आरोप लगाया था कि उसकी बहन की शादी 23 अप्रैल 2012 को रंका थाना अंतर्गत चटकमान में हुआ था। दो साल ठीक-ठाक रखने के बाद सास बसंती देवी बहन को बांझ कहकर प्रताड़ित करने लगी। वहीं अपने बेटे की दूसरी शादी करने की धमकी देने लगी। उसके साथ मारपीट की घटना को लेकर 6 नवंबर 2021 को महिला थाना गढ़वा में दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराया गया। विवाहिता दीया देवी अपने पति, सास और देवर के साथ ससुराल गई। उसी ...