प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 10 -- कुंडा। हथिगवां थाना क्षेत्र के मिश्र दयालपुर गांव निवासी एक व्यक्ति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 9 अगस्त को सुबह उसकी पड़ोसी महिला अपने भाई पांडेयमऊ भरवारी कौशाम्बी की मदद से उसकी पत्नी व दो बेटियों को भगा ले गए। घर में रखे 30 हजार रुपये नकद, जेवरात व भैंस बेचकर उसके 60 हजार रुपये उठा ले गए। जानकारी मिलने पर वह घर पहुंचा तो पुलिस को तहरीर दी। उसने दोनों बेटियों को बरामद करने की मांग की है। पुलिस ममता देवी और विक्रम सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...