बगहा, सितम्बर 27 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। नगर के हरदिया निवासी सौरभ दुबे हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया है। एक दूसरे की पत्नी पर टिप्पणी करने को लेकर सौरभ की हत्या कर दी गई। प्रभारी थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि पुलिस दबिश पर कामेश्वर कुमार उर्फ छोटू दुबे ने बीते 23 सितंबर को न्यायालय में समर्पण कर दिया। समर्पण करने के बाद उसे रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि बीते 18 सितंबर की रात्रि में सुधीर पांडेय ने सौरभ तिवारी को उसकी बहन के घर से बुलाया और तीनों लौकरिया गांव के समीप सरेह में बैठकर शराब पीने लगे। इसी क्रम में सुधीर व सौरभ एक दूसरे की पत्नी को भला बुरा कहने लगे। दोनों आक्रोशित होकर एक दूसरे से झगड़ने लगे।इस बीच छोटू दुबे ने सुधीर पांडेय का साथ दिया और सौरभ का हाथ पकड़ लिया और सुधीर ने सौरभ को चाकू से बुर...