नोएडा, फरवरी 18 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। मामूली विवाद में पिता-पुत्र समेत छह लोगों ने महिला पर पत्थर से हमला कर लहूलुहान कर दिया। महिला को मृत समझकर आरोपी घटनास्थल से भाग गए। करीब सात महीने बाद न्यायालय के आदेश पर मामले में छह आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में सदरपुर निवासी राज देवी ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण और पोषण करती है। बीते साल 14 जून को हर रोज की तरह राज देवी काम पर गई और करीब दस बजे वापस लौट रही थीं। घर के पास सौरभ, उसके पिता मुरारीलाल, सौरभ के ससुर छोटू समेत छह लोगों ने घेर लिया और महिला के साथ गाली गलौज व बदसलूकी करने लगे। देखते ही देखते आरोपियों ने राज देवी के साथ मारपीट कर...