काशीपुर, अप्रैल 28 -- जसपुर, संवाददाता। ठाकुरद्वारा के ग्राम रामपुर घोघर डिग्री कॉलेज से बहनों का दाखिला कराकर घर लौट रहे बाइक सवार की पत्थर से टकराकर मौत हो गई। मृतक अपने परिवार में सबसे बड़ा था। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सोमवार को मोहल्ला नईबस्ती चांद मस्जिद के निकट रहने वाले इलियास मलिक का 23 वर्षीय पुत्र फिरोज मलिक ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव रामपुर घोघर स्थित एक कॉलेज में अपनी बहनों का दाखिला कराने गया था। बताते हैं कि दाखिला होने के बाद वह अकेला ही अपनी बुलेट बाइक पर घर लौट रहा था। गांव रामपुर घोघर और मंडय्यो के बीच मोड़ पर बाइक बेकाबू हो गई। बाइक सड़क किनारे एक पत्थर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार सड़क पर ‌ही गिर गया। युवक के सिर में गंभीर चोटें आने से वह लहूलुहान हो गया। ग्रामीण, घायल फिरोज को 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस...