पीलीभीत, जुलाई 12 -- मझोला। मझोला से ड्यूनी बैराज की तरफ निर्माणाधीन पुलिया में फंसने से पत्थर ले जा रहा ट्रक पलट गया। इससे आवाजाही अवरुद्ध हो गई। रात्रि के समय हुए धटनाक्रम के कारण हालांकि अधिक परेशानियां नहीं रही। पर सुबह के वक्त दो क्रेन मंगवा कर ट्रक को सीधा किया गया। गुरुवार की रात्रि में टनकपुर की तरफ से पत्त्थर लेकर सूरजपुर जा रहा ट्रक गिधौर के पास कच्ची पुलिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से पलटे ट्रक के कारण आवाजाही पर असर पड़ा। सुबह मौके पर दो क्रेन मंगवा कर ट्रक को सीधा का निर्माण एजेंसियों को जानकारियां दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...