पीलीभीत, मई 3 -- पीलीभीत। पड़ोसियों के बीच हुए विवाद के बाद घर में पड़ोसियों ने ईट-पत्थर फेंके। विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी शहाना पत्नी स्वर्गीय अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि कॉलोनी की ही निवासी शबीना तथा उनके बच्चे कशिश, वासिफ और इसी बिल्डिंग में पीछे रहने वाली ज्योति और इसकी पुत्री चांदनी ने मिलकर उसके घर पर ईट-पत्थर फेंके हैं। जब वह इसकी शिकायत करने आरोपियों के घर गई तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। उसके चाकू मार दिया। जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने घायल का मेडीकल कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...