जामताड़ा, दिसम्बर 7 -- पत्थर खदान से युवक का शव बरामद बिंदापाथर, प्रतिनिधि। बिंदापाथर थाना क्षेत्र के घाघर गांव के समीप बंदरपहाड़ी मौजा पर स्थित पत्थर खदान से बिंदापाथर पुलिस ने बीते रात को एक युवक का शव बरामद किया है । मृतक की पहचान बिंदापाथर थाना क्षेत्र के लखियाबाद घाघर टोला निवासी पैंतीस वर्षीय रवि मरांडी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने खदान से टर्च का लाइट देखने पर संदेह हुआ तो सामने जाकर देखा कि एक युवक की शव पानी में तैर रही है । घटना का सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। रविवार को अत्योपरीक्षण के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...