बिजनौर, जुलाई 26 -- एक दर्दनाक हादसे में मार्बल पत्थर के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान इस्माईल पुत्र बशीर 50 वर्ष निवासी मोहल्ला नेजो सराय थाना अफजलगढ़ के रूप में हुई है। हादसा गुरुवार की शाम उस समय हुआ जब इस्माईल गांव मिर्जापुर में अब्दुल वासे के प्रतिष्ठान पर अफजलगढ़ पहुंची मार्बल पत्थरों की गाड़ी से पत्थर उतार रहा था। वह पत्थरों के बीच लगी लकड़ी की बल्ली हटा रहा था, तभी बल्ली अचानक टूट गई और पत्थर उस पर जा गिरे। इससे वह पत्थरों के नीचे दब गया।आनन-फानन में उसे पत्थरों के नीचे से निकालकर उपचार के लिए धामपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। फिलहाल, मृतक के परिवार में शोक की लहर है। परिजनों ने मृतकों को...