महोबा, जून 14 -- महोबा, संवाददाता। पत्थर कारोबारी का रास्ता रोककर दबंगों के द्वारा फायरिंग कर उत्पात मचाते हुए जानमाल की धमकी देने की शिकायत कोतवाली पुलिस से करते हुए जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई गई है। तमंचा लहराते वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है। जिले की सीमा क्षेत्र से लगे मप्र के छतरपुर जिले के गौरिहार थाना के गांव खड्डी निवासी हरीशंकर पुत्र राजाभईया ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि डहर्रा में पहाड़ का पट्टा है। 12 जून को वह कार से पहाड़ से लौट रहा था मेरे साथ प्रिंस द्विवेदी और अखिल तिवारी तभी रास्ता में दबंग सुरजीत ठाकुर ने रास्ता रोक लिया और तमंचा निकालकर उत्पात मचाया और फायरिंग की।पूर्व में भी दबंग के द्वारा उत्पात मचाकर जानमाल की धमकी देने का काम किया जा चुका है। तहरीर में बताया कि दबंग के...